यह एक शक्तिशाली एवं वैज्ञानिक पद्धति से बनाया गया विदेशी तकनीक पर आधारित आधुनिक कीटनाशक है जो एक 100% जैविक उत्पाद है । इसके इस्तेमाल के बाद अवशोषण या अभिशोषण प्रक्रिया द्वारा पोधो की कोशिकाओं पर असर दिखता है । सनत के उपयोग से फसलों में रस चूसने वाले एवं अन्य कीटो की रोकथाम में मदद करता है ।
फसलों पर विभिन्न प्रकार की इल्लियों का नियंत्रण एक बड़ी चुनौती है । ये इल्लियाँ फसलों पर आक्रमण कर उत्पादन को बहुत काम कर देती है तथा किसान भाइयो को बड़ा नुक्सान पहुँचाति है । कपास में होने वाली धब्बेदार इल्ली, गुलाबी इल्ली, अमेरिकन इल्ली, सोयाबीन एवं सब्जियों में होने वाली सेमीलूपर इल्ली, चने में होने वाली हरी इल्ली, गोभी एवं पत्तागोभी की इल्ली, टमाटर की इल्ली एवं अन्य फसलों एवं सब्जियों की फसलों में होने वाली इल्लियों के नुकसान से किसान भाई भलीभांति परिचित है ।
यह इल्लियों का प्रभावी नियंत्रण कर फसलों एवं सब्जियों को सुरक्षा प्रदान करता है यह इल्लियों के संपर्क में आने पर उनको paralise कर देता है तथा उनके खाने की क्षमता को नष्ट कर देता है । इस प्रकार यह इल्लियों पर कई प्रकार से प्रहार कर उन्हें नष्ट कर देता है
।